मथुरा जलंधर पाईप लाईन से पेट्रोलियल पदार्थ चोरी की घटना का खुलासा सात गिरफ्तार
पाईप लाईन से पेट्रोलियम चोरी करते सात लोगो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में चोरी का डीजल और 2लाख रूपए और अन्य समान बरामद किया है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉo गौरव ग्रोवर ने यह जानकारी की उन्होंने बताया की मथुरा रिफाइ नरी के चीफ ऑफरेटिंग मैनेजर शिरिस कुमार बर्मा ने 19मई छाता कोतवाली के रनवारी के पास पाईप लाईन में बल्ब लगाकर पेट्रोलियम पदार्थ की चोरी की रिपोर्ट छाता कोतवाली में कराई है चोरी करने वालों के नाम सरगना दलवीर निवासी गुड्डा निवासी सांति नगर भोला उर्फ विपिन निवासी मढ़ी मोंटू निवासी
निवासी राजेश चौधरी को गिरफ्तार किया किया गिरफ्तार आरोपी ने बताया 10बा 13 मई और 17मई को छाता थाने के रनवारी से गुजर रही मथुरा रिफाइनरी तेल की पाइप लाइन से तेल चोरी करने का स्वीकार कर लिया है बृजभूषण का ट्यूबल उस खेत में है जिसके बगल से पाईप लाईन गुजरती है पेट्रोलियम पदार्थो की चोरी की गईं काम में उसने बा उसके भाई आनंद ने भूमिका निभाई थी