भाजपा नेता के घर से नकली व अवैध शराब बनाने का जखीरा बरामद, 30 पेटी नकली शराब की पेटीयों सहित चार लोग गिरफ्तार, कार्य में लापरबाही बरतने पर 4 पुलिसकर्मी भी निलम्बित।

भाजपा नेता के घर से नकली व अवैध शराब बनाने का जखीरा बरामद, 30 पेटी नकली शराब की पेटीयों सहित चार लोग गिरफ्तार, कार्य में लापरबाही बरतने पर 4 पुलिसकर्मी भी निलम्बित।
कस्बा बरसाना में भाजपा नेता राधाचरण फौजी के यहां से अवैध व नकली शराब का जखीरा मिलने के बाद पुलिस ने कडी कार्रवाही की है जहां पुलिस ने अवैध शराब बनाने के जखीरे के साथ 4 लोगों को गिरफतार किया है वहीं पुलिस कप्तान ने इस मामलें मे बरसाना पुलिस की लापरवाही मानते हुए 2 उपनिरिक्षक 3 काॅस्टेबिल सहित कुल 5 पुलिसकर्मीयों को निलम्बित कर दिया गया है।
आपकों बता दंे बरसाना निवासी राधाचरण फौजी भाजपा का सक्रीय कार्यकर्ता है। राधाचरण फौजी अपने यहां अवैध शराब का निर्माण कर खुले आम बाजार मे बेचता था। जिसकी षिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पास पहुची। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेष पर ही बरसाना पुलिस ने छापेमार कार्रवाही करते हुए राधाचरण फौजी की दुकान में से 30 पेटी शराब, रेपर, खाली बोतल, आदि के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार करने वालों में कपिल, बांके बिहारी पुत्रगण राधाचरन फौजी निवासी बरसाना, कन्हैया पुत्र रम्पो व विनोद पुत्र मीर सिंह को गिरफतार किया गया है। वहीं अपने कार्य में षिथिलता बरतने पर 5 पुलिसकर्मीयों को निलम्बित कर दिया। जिनमें उपनिरिक्ष षिवकुमार उपनिरिक्ष अर्जुन सिंह, कांस्टेबल रवि कुमार, कांस्टेबल गजेन्द्र कुमार, व कांस्टेबल युवराज है।
बताया जा रहा है कि कप्तान द्वारा सस्पेन्ड कियें गये पुलिसकर्मीयेां के संरक्षण में ही नषे का अवैध करोबार चल रहा था। पुलिस का आना जाना लगा रहा था व चैथ भी जाती थी। राधा चरण फौजी को राजनेतिक संरक्षण की चर्चा भी मिलती थी ऐसी बातें भी दबी जुबान से की जा रही है।