CBSE Board Exams 2021: कोरोना महामारी के बीच देश में अभी भी 12वीं की परीक्षाओं को लेकर संशय बना हुआ है। कई छात्र और शिक्षक यह मांग कर रहे हैं कि 12वीं की परीक्षाएं रद्द की जानी चाहिए और छात्रों के आंकलन का दूसरा तरीका निकाला जाना चाहिए। वहीं, कई शिक्षकों और छात्रों का यह भी कहना है कि बिना परीक्षा के बोर्ड एग्जाम के नंबर कैसे दिए जा सकते हैं। इस बीच छात्रों के लिए अच्छी खबर आई है। 12वीं के परीक्षार्थियों को उनके ही स्कूल में परीक्षा देने का मौका मिल सकता है। इसका मतलब है कि बोर्ड होम सेंटर एग्जाम कराने के बारे में सोच रहा है।
रविवार के दिन CBSE बोर्ड और राज्य के अधिकारियों के बीच हुई चर्चा में यह बात सामने आई है। बोर्ड ने अधिकारियों के सामने 2 विकल्प रखे हैं। पहला विकल्प परीक्षा केन्द्र किराए पर लेने का है और दूसरा विकल्प मौजूदा स्कूलों को परीक्षा केन्द्र में बदलने का है। हालांकि बोर्ड इस बात के पक्ष में है कि छात्रों को उसी स्कूल से परीक्षा देने का मौका मिलना चाहिए जहां से वो पढ़ाई कर रहे हैं। इस बारे में अंतिम निर्णय 1 जून के दिन लिया जाएगा। इस दिन केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक 12वीं की परीक्षा को लेकर फैसला लेंगे।