ब्रेकिंग न्यूज़

रालोद नेता योगेश नौहवार गिरफ्तार, पंचायत चुनाव के दौरान पुलिस पार्टी पर हमले का था आरोप, जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी सोनू चौधरी सहित दर्जनों कार्यकर्ताओ पर हुआ था मुकदमा दर्ज

आज शनिवार को मुखविर की सूचना पर नौहझील पुलिस ने रालोद नेता योगेश नौहवार को गिरफ्तार कर लिया। नौहवार की गिरफ्तारी से रालोद कार्यकर्ताओं में भारी रोष है , बड़ी संख्या में रालोद कार्यकर्ता व नेता थाना नौहझील व जिला कारागार पहुंच गए।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

बताया जा रहा है कि 20 अप्रैल को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान दावत के विरोध को लेकर रालोद कार्यकर्ताओं ने नौहझील पुलिस पर हमला कर दिया था। जिसमे योगेश नौहवार व सोनू चौधरी सहित एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं के खिलाफ़ थाना प्रभारी नौहझील लोकेश भाटी ने मुकदमा दर्ज कर दिया था। पुलिस सभी की सरगर्मी से तलाश कर रही थी।

 

आपको बताते चले कि रालोद नेता योगेश नौहवार ने उपरोक्त मामले में अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई तो कोर्ट ने एक निश्चित अवधि के लिये जमानत दे दी थी। जिसकी अवधि पूरी होने पर रालोद नेता ने उसे एक माह के लिये बढ़वा लिया गया था। जिसकी अवधि कल शुक्रवार 21 मई को को पूर्ण हो गयी। योगेश नौहवार के द्वारा अग्रिम जमानत को बढ़वाने का कल प्रयास किया गया लेकिन कोर्ट ने जमानत की अवधि बढ़ाने से इनकार कर दिया। इसी मामले में जेल में बन्द आधा दर्जन लोगों को जमानत देने से इनकार कर दिया था।

स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तारी न करने का आश्वासन रालोद नेता को दिया था। रालोद नेताओ का आरोप है कि स्थानीय राजनीति के दवाब में आकर नौहझील पुलिस ने योगेश नौहवार को राधापुरम स्टेट स्थित उनके आवास से करीब 2 बजे गिरफ्तार कर लिया। रालोद नेता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस की इस कार्यप्रणाली से रालोद नेताओं व कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है। राजनेतिक द्वेष से की गई कार्यवाही की चारों और निंदा हो रही है।

 

रालोद नेता कुंवर नरेन्द्र सिंह से जब इस संदर्भ में बात की तो उन्होंने बताया कि नौहझील पुलिस ने स्थानीय राजनेताओं के दवाब में यह गिरफ्तारी की है। मथुरा पुलिस की यह कार्रवाही निंदनीय है। मथुरा पुलिस दोहरा मापदंड अपना रही है। भाजपा नेता व निवर्तमान जिलापंचायत सदस्य सीमा चतुर्वेदी ने तत्कालीन वृन्दावन कोतवाल पर चप्पल मारी थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर लाखों लोगों ने देखा, उन्हें गिरफ्तार करना तो दूर उनके खिलाफ पुलिस आज तक कोई कार्रवाही नही कर पाई। निर्दोष वृन्दावन पुलिस को खुले आम चौराहे पर हेलमेट से मारने वाले लोग खुलेआम घूम रहे हैं। जबकि रालोद नेता घटना स्थल पर भी नही थे। फिर भी पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया व आज भरोसे में लेकर गिरफ्तार कर लिया।

 

योगेश नौहवार पुत्र कारे सिंह निवासी पारसौली थाना नौहझील जनपद मथुरा हाल पता 1/100 राधापुरम स्टेट थाना हाइवे जनपद मथुरा* ।

रालोद नेता योगेश नौहवार का आपराधिक इतिहास जो पुलिस द्वारा बताया गया है।

 

आपराधिक इतिहासः-

1. मु0अ0सं0 828/16 धारा 392/506 भादवि थाना वृन्दावन मथुरा ।

2. मु0अ0सं0 26/17 धारा 171H/188 भादवि थाना सुरीर मथुरा ।

3. मु0अ0सं0 28/17 धारा 171H/188 भादवि थाना सुरीर मथुरा ।

4. मु0अ0सं0 138/21 धारा 147/148/149/188/269/270/307/332/336/353/427/171H भादवि ,07 सीएलएक्ट , धारा 03 महामारी अधि0 व धारा 135 लोक प्रतिनिधित्व अधि0 थाना नौहझील मथुरा ।

 

योगेश नौहवार को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-

1. प्रभारी निरीक्षक श्री लोकेश सिंह भाटी थाना नौहझील जनपद मथुरा ।

2. उ0नि0 श्री प्रविन्द्र कुमार चौकी प्रभारी नानकपुर थाना नौहझील मथुरा ।

3. उ0नि0 श्री विपिन कुमार चौकी प्रभारी हसनपुर थाना नौहझील मथुरा ।

4. हे0का0 632 मुकेश कुमार , का0 1495 विनीत कुमार थाना नौहझील मथुरा ।

5. म0का0 1015 ऊषा थाना हाइवे जनपद मथुरा ।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

Related Articles

Back to top button
Close
Close