ब्रेकिंग न्यूज़मथुरा

मथुरा रिफाइनरी की जालंधर पाइप लाइन में वाल्व लगाकर तेल चोरी, सोता रहा रिफाइनरी प्रशासन, 16 मई को हुई चोरी 19 को कराई FIR

मथुरा रिफाइनरी की जालंधर पाइप लाइन में वॉल्व से लगाकर लाखों रुपये की तेल चोरी का खुलासा होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। अब पुलिस की नजरें तेल माफिया पर आकर टिक गईं हैं। पुराने तेल चोरी के मामले खंगालकर तेल माफिया की पहचान की जा रहा है। पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही पाइप लाइन में सेंध लगाने वाले जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

छाता के गांव रनवारी में जालंधर की पाइप में सेंध लगने का खुलासा 16 मई को रिफाइनरी इंडियन ऑयल के परिचालन विभाग को हुआ था। उसके बाद मुख्य प्रबंधक श्रीशष कुमार वर्मा ने 19 मई को छाता कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। मुकदमा दर्ज होते ही छाता पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने उस स्थल पर जाकर देखा तो वास्तव में वॉल्व लगाकर पाइप लाइन में सेंध लगाई गई थी।  पुराने रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं कि आखिरकार कहां और कैसे हुई तेल चोरी। इन चोरियों में कौन-कौन शामिल रहा, यह रिकॉर्ड भी पुलिस एकत्रित करने में जुट गई हैं।

प्रेशर डाउन होने पर तेल चोरी का लगा पता
इंडियन ऑयल के मुख्य परिचालान प्रबंधक श्रीशष कुमार वर्मा ने बताया कि पाइप लाइन में प्रेशर डॉउन होने पर शक हुआ। पेट्रोलिंग कराई गई तो दो जगह वैल्डिंग होती मिली, वहीं एक जगह वॉल्व लगा मिला। इससे यह साफ हो गया कि चोरी तो हुई है। इसकी जानकारी दिल्ली मुख्य ऑफिस को दे दी गई है। कितना तेल चोरी हुआ, इसका अभी पता नहीं चल सका है। इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।
2017 में हुई करोड़ों रुपये की हुई तेल चोरी
तेल चोरी का यह पहला मामला नहीं है। फरवरी-2017 में भी थाना हाइवे क्षेत्र में जालंधर की पाइप लाइन में सेंध लगाकर करोड़ों रुपये की तेल चोरी को अंजाम दिया था। खुलासा होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने तेल माफिया मनोज गोयल और उसके गुर्गों को पकड़कर जेल भी भेजा था। चोरी किए गए तेल को तेल माफिया ने बड़े ही इत्मीनान से अपने पेट्रोल पंपों और गुर्गों के पेट्रोल पंपों पर खपाया था। एक बार फिर छाता में हुई तेल चोरी ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

एसपी देहात श्रीशचंद का कहना है कि मुकदमा दर्ज हो गया है। तेल माफिया की पहचान करके रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही तेल माफिया पर शिकंजा कसते हुए हैं तेल चोरी में लिप्त लोगों को पकड़ा जाएगा।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

Related Articles

Back to top button
Close
Close