ब्रेकिंग न्यूज़मथुरा
युवाओं ने मनाई वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की 481वीं जयंती

युवाओं ने मनाई वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की 481वीं जयंती
चौमुहां – ब्रजनगरी मथुरा में रविवार के दिन कोरोना गाइडलाइंस का ध्यान रखते हुए हिन्दू हृदय सम्राट वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की तरौली गांव के अंतर्गत महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर 481 वीं जयंती मनाई गई । साथ ही युवाओं ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते अपनो घरों में सुरक्षित रहें। कोरोना गाइडलायंस का पालन करते हुए आयोजन का समापन किया इस मौके पर कुंवर राकेश सिसौदिया , अमित सिसौदिया , राहुल सिसौदिया , प्रताप सिसौदिया , पवन सिसौदिया , राहुल पंडित , राहुल , दीपक , देवी सिंह , कालू , विजय , विशाल , लक्ष्मीनारायण , सुनील , चंदू , चिरमोली पहलवान आदि मौजूद रहे ।