अपराधपंचायत चुनावब्रेकिंग न्यूज़मथुराराजनीती

जिला पंचायत के वार्ड 31 के विजयी प्रत्याशी खेमचन्द की जगह योगेश पचेहरा ले उडै जीत का प्रमाण पत्र, बसपाईयों ने जमकर काटा हंगामा, जीत के प्रमाण पत्र के इन्तजार मे अडे हुए है बसपाई

जिला पंचायत के वार्ड 31 के विजयी प्रत्याशी खेमचन्द की जगह योगेश पचेहरा ले उडै जीत का प्रमाण पत्र, बसपाईयों ने जमकर काटा हंगामा, जीत के प्रमाण पत्र के इन्तजार मे अडे हुए है बसपाई

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

कलेक्टृेट मथुरा पर उस समय हडकम्प मच गया जब वार्ड 31 के बसपा समर्थित विजयी प्रत्याषी खेमसिंह अपनी जीत का प्रमाण पत्र लेने के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत चहल के पास पहुंचे। खेमसिंह ने अपने विजयी होने का प्रमाण पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी से मांगा तो निर्वाचन अधिकारी ने उनसे कह दीया कि वार्ड 31 के विजयी प्रत्याषी योगेष पचेहरा है जो अपना प्रमाण पत्र ले जा चुके है। यह खबर सुनते ही खेम सिंह के पैरो तले जमीन खिसक गयी। घबराये हुए खेमसिंह ने बसपा के जिला स्तर के पदाधिकारीयों को फोन मिलाये। इस तरह की 420 की घटना के बारे मे सुनकर सैकडों की सख्या मे बसपा के कार्यकर्ता पदाधिकारी कचहरी पर इक्टठा होने लगे। मौके पर पहुचे पूर्व मन्त्री पण्डित ष्ष्याम सुन्दर षर्मा ने मामले की जानकारी ली तो पता चला कि योगेष पचहेरा निर्वाचन अधिकारी को गुमराह कर वार्ड 31 से जीत का प्रमाण पत्र लेकर चले गये। उन्होने दस पोलिंग बूथ अतिरिक्त बताकर स्वयं को जीता हुआ बताया। निर्वाचन अधिकारी ने योगेष पचहेरा की बात पर भरोसा कर जीत का प्रमाण पत्र योगेष पचेहरा के हाथ मे थमा दिया। योगेष पचेहरा के द्वारा प्रणाण पत्र लेेते हुए एक फोटो भी अपनी फेसबुक आईडी से ष्जीत की बधाई देते हुए षेयर किया।
घटना की सूचना पर सेकडों की संख्या मे पहुचे बसपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा करना षुरू कर दिया। पूर्व मन्त्री पण्डित ष्याम सुन्दर ष्षर्मा ने जिलाधिकारी मथुरा नवनीत चहल से बात की। जिलाधिकारी मथुरा ने कप्तान गोरव ग्रोवर को योगेष पचेहरा को प्रमाण पत्र सहित हिरासत मे लेने का आदेष दिया। थाना प्रभारी राया उत्तम चंन्द पटेल योगेष पचेहरा के आवास पर पहुचे तो परिजनों ने जानकारी दी कि योगेष पचेहरा प्रमाण पत्र सहित घर से गायब है। खबर लिखे जाने तक बसपा कार्यकर्ता जीत के प्रमाण पत्र के लिये संघर्ष कर रहे थे। योगेष पचेहरा घर से गायब थें व मोबाईल बन्द जा रहे थें। बसपा के जिला स्तर के अधिकारी न्याय की मांग कर रहे थे।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

Related Articles

Back to top button
Close
Close