देशस्वास्थ्य

नहीं रहे दंगल शो के एकर रोहित सरदान, कोरोना संक्रमण से मौत, पत्रकार जगत में शोक की लहर

बहुत ही दुखद खबर है, आज तक के चर्चित एंकर और राइट विंग पत्रकार रोहित सरदाना की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि रोहित कोरोना से संक्रमित थे. मेट्रो अस्पताल नोएडा में भर्ती थे. डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था. इस बीच अचानक इन्हें हार्ट अटैक आ गया और बचाया न जा सका.

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

बताया जा रहा है कि पहले रोहित सरदाना की मां को कोरोना संक्रमण हुआ था. कल रोहित सरदाना वेंटिलेटर पर थे. काफी इंफेक्शन बताया जा रहा था। भले ही कोरोना और दिल का दौरा पड़ने से वह दुनिया छोड़कर चले गए, लेकिन एक दिन पहले तक वह लोगों की मदद के लिए सक्रिय थे। कोरोना का शिकार हुए लोगों के इलाज के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन, ऑक्सीजन, बेड आदि तक की व्यवस्था के लिए वह लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव थे और लोगों से सहयोग की अपील कर रहे थे। यहां तक कि अपनी मौत से ठीक एक दिन पहले 29 अप्रैल को भी उन्होंने ट्वीट कर एक महिला के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शनों की व्यवस्था करने की अपील की थी। इससे पहले 28 अप्रैल को उन्होंने लोगों से प्लाज्मा डोनेट करने की भी अपील की थी।

वहीं आजतक मीडिया संस्थान से जुड़े पत्रकार चित्रा त्रिपाठी ने लिखा, ”हंसता-खेलता परिवार, दो छोटी बेटियाँ. उनके लिए इस दंगल को हारना नहीं था रोहित सरदाना जी. आज सुबह चार बजे नोएडा के निजी अस्पताल में ICU में आपको ले ज़ाया गया और दिन चढ़ने के साथ ये बहुत बुरी खबर. कुछ कहने को अब बचा ही नहीं.”

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

Related Articles

Back to top button
Close
Close