अपराधदुनियादेशपंचायत चुनाव

चुनावी दावत रोकने पर पुलिस और ग्रामीणों में संघर्ष,आधा दर्जन पुलिस कर्मी घायल, गांव छोड़कर भागे ग्रामीण

मथुरा। बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी द्वारा मुड़लिया में कराई जा रही दावत में पुलिस के लाठी चार्ज के बाद ग्रामीणों एवं पुलिस के मध्य हुए उपद्रव में कोतवाली सहित आधा दर्जन से अधिक पुलिस कर्मी घायल हो गये ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना स्थल का एसएसपी ने दौरा कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये हैं वहीं पुलिस ने एक दर्जन करीब ग्रामीणों को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया है। गांव में बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात कर दिया गया है। जिससे ग्रामीण गांव छोड़ भाग गये हैं।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

कोविड-19 का प्रकोप एक तरफ जहां लगातार जोर पकड़ता जा रहा है वहीं दूसरी तरफ पंचायत चुनावों के प्रत्याशियों द्वारा कोविड-19 एवं चुनाव आचार सहिंता की जमकर धज्जियां उड़ाते हुए समर्थकों एवं मतदाताओं को दावत, शराब परोसी जा रही है। बताया जाता है कि मंगलवार को नौहझील थाना क्षेत्र के गावं मुड़लिया निवासी जिला पंचायत सदस्य के वार्ड-5 के प्रत्याशी सोनू चौधरी द्वारा मतदाताओं को दावत परोसी जा रही थी जिसकी शिकायत मिलने पर नौहझील थाना प्रभारी लोकेश भाटी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये और सख्त हिदायत देते हुए दावत को रूकवा दिया।

बताया जाता है कि पुलिस के जाने के बाद दावत को पुनः शुरूकर दिया गया जिसकी शिकायत मिलने पर थाना प्रभारी लोकेश भाटी पुलिसबल के साथ पहुंच गये जिसमें कहासुनी के बीच पुलिस ने कुछ लोगों पर लाठी फटकारी इससे कुपित ग्रामीणों ने पुलिस पर ईंट-पत्थरों एवं लाठी-डण्डों से हमला बोल दिया और पुलिस की गाड़ी के शीशे तोड़ दिये। ग्रामीणों के हमले थाना प्रभारी लोकेश भाटी, सब स्पेक्टर ऐसबीर सिंह, महिला सिपाही नेहा पाल, कुन्ती, जीप चालक बृजेश सहित आधा दर्जन से अधिक पुलिस कर्मी घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिये नौहझील स्वास्थ केन्द्र पर भर्ती कराया गया। पुलिस पर हमले की सूचना मिलते ही एसएसपी डाॅ. गोरव ग्रोवर एसपी देहात, सर्किल का पुलिस एवं बड़ी संख्या में पीएससी बल पहुंच गया।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

Related Articles

Back to top button
Close
Close