देशराजनीती

दिल्ली: कर्फ्यू की घोषणा के साथ ही प्रवासी मजदूरों में अफरातफरी, पहुंचे आनंद विहार टर्मिनल ISBT

नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण की चेन ब्रेक करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में 6 दिन के कर्फ्यू की घोषणा कर दी है. यह कर्फ्यू आज रात 10 बजे से 26 अप्रैल की सुबह 5 बजे तक के लिए लगाया गया है. कर्फ्यू की घोषणा के साथ ही राजधानी में अफरातफरी का माहौल देखने को मिला. प्रवासी मजदूर एक बार फिर दिल्ली से पलायन करने के लिए निकल पड़े. आनंद विहार टर्मिनल (Anand Vihar ISBT) पर जुटे प्रवासी मजदूरों का वीडियो फिर पुराने दृश्यों की याद दिलाने लगा.

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

दिल्ली में 6 दिनों के कर्फ्यू की घोषणा के बाद आनंद विहार टर्मिनल पर प्रवासी श्रमिकों की काफी भीड़ हो गई. लोगों में एक बार फिर पहले की तरह की डर और आशंकाएं साफ दिखीं. इस बीच अरविंद केजरीवाल ने मजदूरों से दिल्ली में ही रहने की अपील की है. लेकिन मुख्यमंत्री की अपील का कोई खास असर नहीं दिखा. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अपने-अपने घर जाने के लिए आईएसबीटी पर कितनी भीड़ पहुंचने लगी. मजदूरों में पिछले लॉकडाउन के समय में हुई अफरातफरी जैसा माहौल ही दिखा. उनमें जल्द अपने घर और गांव जाने की जल्दी थी.

मजदूरों में घर लौटने की हड़बड़ी देखकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने उनसे दिल्ली में ही रुकने की अपील की. उन्होंने प्रवासी मजदूरों से कहा, ‘सरकार पूरी तरह आपके साथ है. यह छोटा लॉकडाउन है और छोटा ही रहेगा. शायद इसे बढ़ाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आपलोग दिल्ली छोड़कर मत जाइएगा. यह निर्णय हमने बहुत मजबूरी में लिया है. इन 6 दिनों के लॉकडाउन में हम दिल्ली में बड़े स्तर पर बेड की व्यवस्था करेंगे. केंद्र सरकार हमारी मदद कर रही है. हम इसके लिए शुक्रगुजार हैं.’

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

Related Articles

Back to top button
Close
Close