
कोरोना के बढते हुए मामलों केा देखते हुए अब दिल्ली के मुख्यमन्त्री अरविन्द केजरीवाल ने भी सीबीएससी की बोर्ड परिक्षाओ केा स्थगित करने की मांग की है। कोरोना का संक्रमण रूकने का नाम नही ले रहा है। पिछने दो दिनों मे पूरे देश मे डेढ लाख से अधि8क मामले सामने आये है। कोरोना संक्रमण के मामले मे भारत पूरे विश्च मे दूसरे स्थान पर है। महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन लगने की आशंकाओं के बीच राज्य सरकार ने 10वीं
12वीं की बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी है। तय शेड्यूल के मुताबिक 12वीं कक्षा की परीक्षा 23 अप्रैल से और 10वीं की परीक्षा 29 अप्रैल से शुरू होनी थी। फैसले की जानकारी देते हुए राज्य की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा, श्कोविड-19 की स्थिति के मद्देनजर महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षा टाल दी गई है। अब 12वीं की परीक्षा मई के अंत में और 10वीं की परीक्षा जून में आयोजित होगी। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमएसएसएचएसईबी) बहुत जल्द नई डेटशीट जारी करेगा।
वर्षा गायकवाड़ ने कहा, सीबीएसई, आईसीएसई, आईबी और कैंब्रिज बोर्डों से भी परीक्षाएं स्थगित करने का अनुरोध करेंगे।
सोमवार को जिस बैठक में यह फैसला लिया गया, उसमें शिक्षा मंत्री के अलावा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और शिक्षा विभाग के कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।
गौरतलब है कि राज्य में बेहद तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के कारण छात्र, अभिभावक और शिक्षक पिछले कुछ दिनों से लगातार परीक्षा टालने की मांग कर रहे थे।