
वृन्दावन । इनरव्हील क्लब इंटरनेशनल गोल्डन जुबली के उपलक्ष्य में आयोजित स्वर्णिम उदित महोत्सव रंगारंग कार्यक्रमों के साथ कल हरे कृष्णा ऑर्चिड के हॉल में सम्पन्न हुआ । जिसमे होस्ट क्लब मथुरा व,वृन्दावन क्लब थे। जिसमें वृन्दावन क्लब से गोल्डन जुबली टीम में कोच चेयरमैन विनीता द्विवेदी बनाई गई। जिसमे मुख्य अतिथि इंटरनेशनलमैन वीना व्यास ,डिस्ट्रिक्ट चैयरमैन उदिता शर्मा, कन्वीनर चेयरमैन
समें नृत्य प्रतियोगिता राधा नाचेगी जिसमें वृंदावन क्लब सोनिया पीहू द्वितीय ,मटकी फोड़ में नीलम गोस्वामी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में प्रथम दिवस महारास की प्रस्तुति द्वितीय दिन बाँसुरी संस्था के कलाकारों ने मयूर नृत्य एवं लठमार होली और फूलों की होली की प्रस्तुति द्वारा ब्रज संस्कृति के रंग मंच पर बिखेरकर ब्रज रास से परिचय कराया ।
इस अवसर पर विशेष रूप गुंजन चौधरी, मंजू पारीक,अनुपमा चौधरी ,मधु खंडेलवाल, ललिता भरतिया, साधना शर्मा,अंजली गोस्वामी, वीना यादव, ममता शर्मा, कमल गोस्वामी, रमा गोस्वामी, वर्तिका किशोर, राधा गोस्वामी सुलेखा बंसल,मीना गुप्ता, अंशु वार्ष्णेय,वर्षा शर्मा, गुप्ता ,अंशु वार्ष्णेय आदि उपस्थित थे ।