खेलमथुरावृन्दावन

होली के रसिया की रही गूंज, बृज वृन्दावन विकास समिति कैलाश नगर वृन्दावन के तत्वाधान में होली मिलन समारोह किया गया आयोजित।

आज दिनांक 31 मार्च 2021 को बृज वृन्दावन विकास समिति कैलाश नगर वृन्दावन के तत्वाधान में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह का उदघाटन भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती मधु शर्मा, कनक धारा फाउन्डेशन की अध्यक्ष डा0 लक्ष्मी गौतम जिला प्रचारक मनोज जी, समिति के अध्यक्ष श्री योगेश गौतम जी , प्रधान नोबरामद श्री मुकेश सारस्वत जी, ब्राहमण सेवा संघ के अध्यक्ष श्री चन्द्रलाल शर्मा जी, वृन्दावन भाजपा नगर अध्यक्ष विनीत शर्मा, डा0 पीडी सारस्वत व डा0 एमडी व्यास ने संयुक्त रूप से राधाकृष्ण की छवि के समक्ष दीप जलाकर किया।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing


इस अवसर पर अनेक मनमोहक व शानदार प्रस्तुती होली के गीतों पर समिति के सदस्यों द्वारा प्रस्तुत की गयी। होली गायन व होली के रसिया ने सम्पूर्ण माहोल को होलीमय कर दिया।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती मधु शर्मा ने कहा कि होली रंगो का त्योहार है। जिसे सभी को परस्पर प्रेम सौहार्द व भाईचारे के साथ मनाना चाहिए। जैसे अलग अलग रंग एक साथ मिलकर इस त्यौहार मे रंग भर देते है। वैसे ही हमे अपने दिलो की कडवाहट को मिटाकर और दिलो में प्यार भरकर जीवन को जीना चाहिए। ,
भाजपा नगर अध्यक्ष श्री विनीत शर्मा ने कहा कि त्यौहार हमें हमारी सांस्कृतिक विरासत को सम्हालने में सहायता करते है। हमें होली को पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाना चाहिए।


इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के द्वारा सभी लोगो को होली की हार्दिक शुभकामनाऐ दी गयी।
समिति की महिला सदस्यों श्रीमती मंजुलता गौतम, लक्ष्मी गौतम, लक्ष्मी सारस्वत मुदिता शर्मा, स्वेता गोस्वामी, रष्मि व्यास, भावना शर्मा व सीमा मिश्रा ने रसिया व होली गायन कर प्रस्तुती से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन मनीष गौतम व मृन्युंजय सारस्वत द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस अवसर पर जगदीश प्रसाद, राजीव तिवारी, योगेन्द्र सिंह, मुकेश पाली, यशपाल खन्ना, पं0 रसिक शास्त्री, सेाहन झा, सुन्दर सिंह सी वी जौहरी एस पी शर्मा अनूप सिंह, राकेश बाबा, सुरेश मिश्रा, धीरज शर्मा, डा0 सचिन, डा0 भारत भूषण लवानियां, वी के जैन, पूर्व एल आई यू इंस्पेक्टर आर के त्रिपाठी, रेवती रमण आचार्य, किशन लाल भदौरिया, महामण्डलेश्वर कृष्णानन्द महाराज, बृज भूषण मिश्रा व अनिल शर्मा आदि उपस्थित रहे।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

Related Articles

Back to top button
Close
Close