देशस्वास्थ्य

यूपी: 8वीं तक के निजी और सरकारी स्कूल 4 अप्रैल तक रहेंगे बंद, सीएम योगी ने दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश में कोरोना (COVID-19) के बढ़ते मामलों को बीच सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. 8वीं तक के निजी और सरकारी स्कूलों को 4 अप्रैल तक बंद करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
लखनऊ, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बढ़ते कोरोना (COVID-19) के केस के बीच योगी सरकार ने पहली से लेकर 8वीं तक के निजी और सरकारी स्कूल 4 अप्रैल तक बंद रखने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने इस संबंध में मंगलवार को देर शाम निर्देश जारी दिए. बाकी स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन होगा. इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने कोविड संक्रमण को देखते हुए प्रदेश में पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने कहा कि कोरोना से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाए रखते हुए संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सभी उपाय सुनिश्चित किए जाएं.

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कोरोना टेस्टिंग का कार्य पूरी क्षमता से संचालित करें. सन्दिग्ध मामलों में अनिवार्य रूप से आरटीपीसीआर टेस्ट किए जाएं, फोकस टेस्टिंग पर विशेष ध्यान दें. इसके साथ ही कक्षा 01 से 08 तक के सभी परिषदीय व निजी विद्यालयों को रविवार 04 अप्रैल, 2021 तक बंद रखने के निर्देश दिए गए है. अन्य विद्यालयों में कोविड प्रोटोकाॅल का पूर्ण पालन सुनिश्चित कराया जाएंगे.

सरकार के निर्देश के मुताबिक ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में निगरानी समितियों को पूरी तरह सक्रिय किया जाएगा. काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग को प्रभावी ढंग से संचालित किए जाने के निर्देश दिए गए है. वैक्सीनेशन कराने वाले सरकारी कर्मियों को टीकाकरण की तिथि पर अवकाश दिया जाएगा. इसके साथ ही निजी सेक्टर के कर्मियों के लिए भी अवकाश की व्यवस्था कराए जाने के निर्देश दिए गए है.

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

Related Articles

Back to top button
Close
Close