अपराधदुनियामथुरावृन्दावन

पुलिस के साथ मार पीट करने वाले संघ व भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ चार एफआईआर, 40-50 अज्ञात लोगो के खिलाफ हुई एफआईआर

पुलिस के साथ मार पीट करने वाले संघ व भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ चार एफआईआर, 40-50 अज्ञात लोगो के खिलाफ हुई एफआईआर

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing
वृन्दावन। कल भाजपा कार्यकर्ताओं व पुलिस मे हुई भिडंत मामले में नया मोड आ गया। अलग अलग जगह से गुडंई करने वाले संघ व भाजपा कार्यकर्ताओ के खिलाफ एक दो नही पूरी चार एफआईआर दर्ज कराई गयी है। जिसमें हर जगह से करीब 40 .-50 लोगो के खिलाफ पुलिसकर्मीयों से मारपीट करने गाली गलोज कर अभद्रता करते हुए सरकारी कार्य में बाधा की एफआईआर दर्ज कराई गयी है। वही जिला संयुक्त चिकित्सालय वृन्दावन के वार्ड बाॅय ने भी थाना कोतवाली में मारपीट, गाली गलोज करने व धमकी देने की एफआईआर दर्ज कराई है।
आपको बताते चले कि कल शनिवार को जिला प्रचार मनोज कुमार व उनके साथी अनिल के साथ यमुना स्नान के दौरान पुलिस से कहा सुनी हो गयी। आरोप है कि पुलिस ने दोनो के साथ मार पीट भी की। इस बात की खबर जब भाजपा कार्यकर्ताओं को मिली तो उन्होने चुंगी चैराहे पर डयूटी कर रहे पुलिसकर्माीयों के साथ मारपीट कर दी। उन्हे जो भी पुलिसकर्मी जहां भी मिला वहीं पीटना शुरू कर दिया। पिटने के बाद पुलिसकर्मी जब कोतवाली पहुचे तो संघ भाजपा के कार्यकर्ता कोतवाल पहुच गये व कोतवाली पहचुकर जमकर नारे बाजी की । जब घायल पुलिसकर्मी अपना मेडीकल कराने संयुक्त जिला चिकित्सालय वृन्दावन मे पहुचे तो संघ व भाजपा कार्यकर्ता वहां भी इक्ठठा होने लगे। धीरे धीरे जिला सयुक्त चिकित्सालय जंग का मैदान बना गया। अस्पताल परिसर मे जमकर नारेबाजी होने लगी। पुलिस ने अस्पताल मे शौर शराबे व बिगडती हुई स्थ्तिी को देखते हुए संघ व भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठी बरसाना शुरू कर दिया। पुलिस के लाठी बरसने पर अस्पताल से संघ व भाजपा कार्यकर्ता भागने लगे। केवल भाजपा के वरिष्ठ नेता ही रह गये। भाजपा के वरष्ठि नेता अस्पताल में ही अनशन पर बैठ गयें जिनमें भाजपा जिलाध्यक्ष मधु शर्मा, पूर्व सांसद चैधरी तेजवीर सिंह, विधायक कारिन्दा सिह पूरन प्रकाश महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल आदि शामिल थे। घटना की सूचना पाकर जिलाधिकारी मथुरा नवनीत चहल व एसएसपी मथुरा गौरव ग्रोवर भी मौके पर पहुच गयें। दोनो ही अधिकारीयों ने मामले को सम्भालने की भरसक कोशिक की मगर संघ व भाजपा के नेता व विधायक पुलिस के खिलाफ कार्रवाही की मांग पर अड गयें। जिला प्रचारक मनोज जी की प्राथमिकी पर एक उपनिरिक्षक सहित चार लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया। जिस पर तत्वरित कार्रवाही करते हुए एसएसपी गौरव ग्रोरव ने कार्रवाही करते हुए दो पुलिसकर्मीयों को संस्पेंड करते हुए वृन्दावन कोतवाल अनुज कुमार को लाईन हाजिर कर दिया। आज इंस्पेक्टर अनुज कुमार, मथुरा गेट चैकी प्रभारी नवनीत कुमार, कुम्भ क्षेत्र चैकी प्रभारी अमित उपाध्याय व वार्ड बाॅय ने अलग अलग एफआईआर 40-50 अज्ञात लोगो के खिलाफ दर्ज कराई है। अब आगे की रणनीती के लिये संघ व भाजपा के पदाधिकारीयों की कार्यालय पर मीटिंग चल रही हैं। आगे की अपडेट भी हम आप तक पहुचाते रहेंगे जुडे रहिये हमारे साथ

 

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

Related Articles

Back to top button
Close
Close