अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़

योगी सरकार में कानून व्यवस्था ध्वस्त। वृन्दावन में चैराहे पर सरेआम पिटी पुलिस, इंस्पेक्टर पर जिला पार्षद ने उठाई चप्पल

वृन्दावन। आरएसएस जिला प्रचारक को युमुना नदी में बेरिकेटिंग से बाहर जाकर नहाने से रोकना पुलिसकर्मीयों को भारी पड़ गया। आरएसएस कार्यकर्ता ने पुलिसकर्मी द्वारा रोके जाने पर पहले तो ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी से बदतमीजी की, विरोध करने पर वह हाथापाई पर उतर आया, दोनो पक्षों में जमकर जोर आजमाइश हुई, उसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। जिलाप्रचारक ने अपने साथी भाजपा कार्यकताओं को फोनकर चुंगी चैराहे पर बुला लिया। चुंगी चैराहे पर तैनात पुलिसकर्मी अपनी डयूटी कर रहे थे। उन्हे मामेले की जानकारी भी नही थी। जैसा कि वायरल विडियों मे साफ दिख रहा है कि चुगी चैराहे पर तैनात सिपाही के पास भाजपा कार्यकर्ता आया व अपने किसी साथी से विडियो बनाने की कहने लगा। वह खुद ही मौके पर तैनात पुलिसकर्मी के हाथ पकडकर अपने आप मारने लगा। तभी पीछे से एक अन्य कार्यकर्ता ने उसी पुलिसकर्मी पर हेलमेट से पीठपर वार किया अचानक हुए इस हमले से पुलिसकर्मी सकपका गया। पुलिसकर्मी को बचाने आये उसके साथी के साथ भी भाजपा कार्यकर्ताओ ने मारपीट की,। भाजपा कार्यकर्ता कोतवाली वृन्दावन पहुच गये। कोतवाली पहुच कर उन्होन जमकर नारेबाजी की। चुंगी चैराहे पर पिटे पुलिसकर्मी जब अपना मेडीकल कराने के लिये संयुक्त जिला चिकित्सालय वृन्दावन मे पहुचें तो बडी भारी तादात मे भाजपा कार्यकर्ता वहां पहुच गये वहां भी उन्होने जमकर नारे बाजी की। पुलिस बल प्रयोग करते हुए उन्हे वहां से खदेड दिया। मौके पर जिलाध्यक्ष मधु शर्मा पूर्व सांसद चैधरी तेजवीर सिह, महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, एस के शर्मा विधायक आदि पूरे दल बल के साथ पहुचने लगे। कार्यकर्ता भी साथ आ गए। घटना की सूचना पाकर एसएसपी गौरव ग्रोवर व जिलाधिकारी नवनीत चहल भी पहुच गये। धरने पर बैठे भाजपा कार्यकर्ता व नेता कोतवाली को सस्पेंड करने की मांग पर अडे हुए थें। खबर लिखे जाने तक तनाव बना हुआ था।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरएस एस के जिला प्रचार मनोज कुमार अपने साथी अनिल कुमार के साथ देबरहा बाबा घाट पर यमुना स्नान कर रहे थे। बेरीकेंिटंग के बाहर जाकर स्नान करने को लेकर मनोजकुमार व पुलिकर्मीयों मे नोंक झोंक हो गयी। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मीयों ने जिला प्रचार मनोज कुमार व अनिल के साथ मार पीट कर दी। उसके वाद भाजपा कार्यकर्ताओ व संघ कार्यकर्ताओ ने चुंगी चैराहे पर वहां डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मीयों को दौडा दौडा कर पीटा, जिला पार्षद ने कोतवाली प्रभारी पर चप्पल उठाई। जिसका जबाब मारेा हमे मारो कहते हुए कोतवाली प्रभारी विडियों मे साफ दिखाई दे रहे है।

अस्पताल मे धरने पर बैठने व नारेबाजी से मरीज परेशान

बडी संख्या मे भाजपा कार्यकताओं व नेताओ के जिला संयुक्त चिकित्सालय वृन्दावन मे पहुचने व नारेबाजी करने से अस्पताल मे भर्ती मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पडा। कार्यकर्ताओ ने आपातकालीन द्वार को भी घेर लिया इस कारण कुछ समय के लिये अस्पताल की आपातकालीन सेवाये भी बन्द हो गयी।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

Related Articles

Back to top button
Close
Close