आगरा के बाद अब मथुरा में मिला दक्षिण अफ्रीका का स्ट्रेन, स्वास्थ्य विभाग में हडकम्प
आगरा के बाद पड़ोसी जनपद मथुरा में दक्षिण अफ्रीका के कोविड स्ट्रेन का केस सामने आया है। नए स्ट्रेन का कोरोना वायरस बरसाना के कमई गांव की रहने वाली 50 वर्षीय महिला में पाया गया है। नए स्ट्रेन का कोरोना मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप है।
स्वास्थ्य विभाग ने महिला के परिजनों की जांच की, जिसमें उसका पति, 25 वर्षीय बेटा और बहू भी कोरोना पॉजिटिव मिली है। तीनों को अलग आईसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है। इनके सैंपल भी जीनोमिक सिक्वेंसिस जांच के लिए लखनऊ लैब भेजे गए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. रचना गुप्ता ने दक्षिण अफ्रीकी स्ट्रेन की पुष्टि करते हुए विभागीय अधिकारियों को गांव में सर्वे और जांच अभियान चलाए जाने के आदेश दिए गए हैं। इसके तहत गांव के सभी लोगों की कोरोना जांच होगी।
लखनऊ की जांच में हुई पुष्टि
बरसाना के गांव कमई निवासी महिला का सैंपल लेकर तीन मार्च को एंटीजन जांच के लिए वेटरनेरी विश्वविद्यालय की प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया था। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद महिला को आईसोलेट कर दिया गया।
महिला में अलग लक्षण मिलने के बाद वेटरनेरी विश्वविद्यालय ने महिला के सैंपल को जीनोमिक सिक्वेंसिस जांच के लिए लखनऊ लैब भेजा। यहां से शुक्रवार को आई रिपोर्ट में महिला में कोविड के दक्षिण अफ्रीकी स्ट्रेन की पुष्टि हुई है।
कोविड प्रभारी डॉ. भूदेव ने बताया कि जनपद में दक्षिण अफ्रीकी स्ट्रेन का कोरोना वायरस मिलने का यह पहला मामला है। महिला को आईसोलेट कर दिया गया है। गांव में सघन सर्वे के साथ मरीज के संपर्क में आए लोगों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं।
आगरा में मिल चुका है यह स्ट्रेन
मथुरा से पहले आगरा में भी कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के तीन मरीज मिल चुके हैं। राहत की बात है कि ये सभी मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सामान्य जीवन जी रहे हैं।
19 नए संक्रमित मिले
जिले में शुक्रवार को 19 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें पूर्व में कोरोना की वैक्सीन लेने वाले छाता सीएचसी पर तैनात पांच स्वास्थ्यकर्मी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इस प्रकार संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6969 हो गयी है।