ब्रेकिंग न्यूज़मथुरा
मथुरा में 11 लोगो की कोरोना रिर्पोट पौजिटिव, वृन्दावन से 6 लोगो की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव
मथुरा। जनपद मे कोरोना ने एक बार फिर पैर पसारना शुरू कर दिया है कल शाम से आज तक 11 लोगो की कोरोना रिर्पोट पौजिटिव आयी है। जिसमे अकेले वृन्दावन से 6 लोगो की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है। वही मथुरा के होली गेट मथुरा से दो लोगेां की व औरंगाबाद मथुरा से एक व्यक्ति की रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है। कोसी व फरह से भी एक एक कोरोना पाॅजिटिव पाये गये है। लगातार बढते कोरोना के केस एक बार फिर लोगों के लिये परेशानी का सबब बन गये है।