न्यायालय के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए पीडित की जमीन पर अवैध कब्जा
ओल चोकी अन्र्तगत सेरसा गावं में न्यायालय के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए पीडित की जमीन पर अवैध कब्जे का मामला प्रकाश मे आया है
मामला फरह थाना की ओल चैकी के गाँव सेरसा का है गाँव में हरीसिंह पुत्र गनेशी निवासी सेरसा की जमीन है जिसका खसरा नंबर 567 है और रकवा 0.1000 हेक्टेयर है जिस पर गाँव का ही दिगम्बर पुत्र रौतान सिंह अवैध कब्जे का प्रयास करता चला आ रहा है जिसका वाद मा न्यायालय मथुरा में चल रहा है।
बीती रात (16ध्3ध्21) दिगम्बर अपने जीजा गंगा सिंह निवासी अगरयाला के साथ ओल पुलिस को लेकर मोके पर पहुंच कर हरी सिंह द्वारा अपनी जमीन पर लगाए गए कांटे आदि को फेंककर अवैध कब्जा करने लगा और चैकी ओल पुलिस गाली गलौज करते हुए हरी सिंह के घर पहुंचे पर हरि सिंह उस समय घर पर नहीं था पुलिस हरीसिंह के बच्चों को डराने धमकाने के बाद वहां से चली गयी।हरीसिंह की पत्नी ने जब इस अवैध कब्जे का विरोध कीया तो उसे मारा पीटा।
न्यायालय के आदेश को ताक पर रखकर ओल चैकी पुलिस इन भू माफियाओं का साथ क्यों दे रही है ये राजनैतिक दबाब है या कुछ और……
जबकि इसमे विशेष यह भी है कि कोर्ट ने अपने आदेश में सख्त हिदायत दी है कि प्रतिवादी इस संपत्ति पर किसी तरह का अवैध कब्जा, कोई तोड़ फोड़ व सौदाबाजी बिल्कुल भी न करे।