ब्रेकिंग न्यूज़वृन्दावन

रसमयी भूमि है वृन्दावन:- किशोर देवदास जु जी महाराज

रसमयी भूमि है वृंदावन – किशोर देव दास जु महाराज

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

वृंदावन की समस्त भूमि ही रसमयी है, इसलिए इस भूमि पर चारों ओर भक्ति के रस का अनवरत प्रवाह होता रहता है। उक्त विचार स्थानीय कुंभ नगर स्थित रसिया बाबा नगर में आयोजित भक्ति रस वर्धिनी वार्ता सत्र के १७वे दिवस पर गोरे लाल पीठ के महंत श्री किशोर देव दास जु महाराज ने उपस्थित रसिक जनों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने वृंदावन रसोपासना विषय पर विस्तार से समझाते हुए कहा कि भगवद चरण में वृत्ति होने पर ही प्रभु के धाम का अधिकारी बनना संभव है।

इस अवसर पर शरणागति परिवार के अध्यक्ष रसिया बाबा एवं सचिव शशिकांत भंडारी के अतिरिक्त राधावल्लभ रसोपासक रसिक माधव दास जी महाराज, प्रदीप चौधरी, वरिष्ठ अधिवक्ता कृपानंद वाजपेई, कन्हैया अग्रवाल स्वीटी सुपारी वाले, बॉबी हाथी वाले, शरणागति परिवार के प्रवक्ता देव द्विवेदी आदि सहित अनेकों संत महंत एवं रसिकजन उपस्थित रहे

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

Related Articles