देशपंचायत चुनाव

भाजपा नेता और तहसीलदार भिड़े, तहसीलदार ने भाजपा नेता पर लगाया मारपीट व अभद्रता का आरोप

फतेहपुर जिले के बिंदकी में निर्वाचन सूची में नाम बढ़ाने को लेकर भाजपा नेता और तहसीलदार के बीच मंगलवार देर शाम विवाद हो गया। दोनों पक्षों की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई है। पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर मामला शांत किया। दोनों पक्षों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया है।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

 

भाजपा नेता अवधेश मिश्रा और उनकी पत्नी रेखा मिश्रा देवमई ब्लॉक के अंतर्गत निर्वाचन सूची में नाम बढ़वाने के लिए शाम करीब सात बजे तहसील पहुंचे। जहां तहसीलदार गणेश प्रताप सिंह को पत्रावली प्रस्तुत कीं। तहसीलदार ने जांच के बाद नाम बढ़ाने का आश्वासन दिया।

 

 

अवधेश मिश्रा का आरोप है कि तहसीलदार और लेखपाल व अन्य कर्मचारियों बदसलूकी पर उतारू हो गए। निर्वाचन सूची में नाम बढ़ाने की पूरी रिपोर्ट समेत पत्रावली प्रस्तुत की गई। इसके बाद भी नाम बढ़ाने से मना कर दिया और उनकी पत्नी के साथ अभद्र व्यवहार किया।

 

उधर, तहसीलदार गणेश प्रसाद सिंह ने बताया कि उनके कार्यालय में आकर भाजपा नेता दंपति के द्वारा गलत व्यवहार किया गया। विरोध करने पर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी गई। कोतवाल आशुतोष सिंह ने बताया दोनों पक्षों की तहरीर दी गई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

Related Articles

Back to top button
Close
Close