ब्रेकिंग न्यूज़वृन्दावन
अवैध वसूली के आरोप में तीन ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर गिरी गाज,एसएसपी ने किया निलंबित
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने वृंदावन क्षेत्र में वाहनों से अवैध वसूली करने के आरोप में तीन ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आपको बताते चलें कि वृंदावन में कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक मेला चल रहा है।इसमें सुरक्षा से लेकर यातायात व्यवस्था तक के लिए
पुलिस व ट्रैफिक पुलिस जगह जगह पर ड्यूटी पर तैनात की है।इसी क्रम में गुरुवार को बस वालों से अवैध रूप से सुविधा शुल्क लेने के मामले की वीडियो वायरल हो गई।मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी डॉ गौरव ने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने को लेकर ट्रैफिक पुलिस हेड कांस्टेबल अवधेश कुमार, राकेश कुमार व मुख्य आरक्षी प्रोन्नत देवेन्द्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।