होटल मधुवन का खाद्य लाइसेंस निलम्बित, फूड विभाग ने किया सेम्पल फैल होने पर की कार्रवाही
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए होटल मधुवन का खाद्य लाइसेंस निलंबित कर दिया है। यहां अरहर की दाल के नमूने की रिपोर्ट अनसेफ आई।
टीम ने पूर्व में कृष्णानगर स्थित मधुवन होटल में कार्रवाई की थी। अरहर की दाल का नमूना भरा था। मुख्यालय से आई जांच रिपोर्ट में अरहर की दाल असुरक्षित निकली है। अरहर की दाल में टैट्राजिन की पॉलिस पायी जोकि कैंसर कारक होता है। अभिहित अधिकारी डा.गौरी शंकर ने जनहित की दृष्टिगत से उक्त होटल का लाइसेंस निलंबित कर दिया है। निलंबन की अवधि में कोई भी खाद्य कारोबार नहीं होगा। इससे पूर्व जनता जनरल स्टोर शाहगंज दरवाजा मथुरा से विमल पान मसाले का नमूना लिया गया था जो कि जांच रिपोर्ट में असुरक्षित पाया गया है। इसका खाद्य लाइसेंस भी निलंबित किया है। विमल पान मसाला की औद्योगिक इकाई जो कि सोनीपत हरियाणा में स्थित है, उसकी फर्म के प्रबंधक मालिक को पत्र भेजकर संपूर्ण जनपद से विमल पान मसाला री कॉल करने का निर्देश दिया गया है।