रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना:- बेटियों ने पिता पर लगाया यौन शोषण का आरोप, घर से भागकर जंगल में बिताई रात
कालाढूंगी: नैनीताल जिले के कोटाबाग क्षेत्र से रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. कोटाबाग क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 5 बहनों ने अपने पिता पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की है. पीड़ित बेटियों का आरोप है कि पिता शराब के नशे में लंबे समय से उनका यौन शोषण कर रहा था, जिससे परेशान होकर वो घर से भाग निकली. जिसके बाद वह महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी से मिली. वहीं कालाढूंगी पुलिस ने मामले में जीरो एफआईआर दर्ज करते हुए केस राजस्व पुलिस को सौंपा है.
पिता पर यौन शोषण का आरोप लगा रही पांच बहनों में चार नाबालिग हैं. पिता की कुकृत्य से परेशान होकर पांचों घर से भाग गई थी और भाग कर जंगल में रात बितानी पड़ी. वहीं महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी के हस्तक्षेप के बाद पांचों बहनों को नारी निकेतन भेज दिया गया है. साथ ही मामले की जांच राजस्व पुलिस को सौंप दी गई है.
बताया जा रहा है कि पांचों बच्चियां घर से भागने के बाद जंगल में पूरी रात छुपी रही. अगले दिन जब सीतावनी जंगल में पहुंची तो लोगों ने बच्चियों से पूछताछ की तो पूरा मामला उजागर हुआ. इस दौरान स्थानीय लोगों ने महिला आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी को मामले से अवगत कराया. जिसके बाद अमिता लोहनी पांचों बच्चियों को अपने साथ कालाढूंगी थाना ले गई, जहां मामला दर्ज कराया गया. सबसे बड़ी बहन जो बालिग है उसने बताया कि पिता कई वर्षों से उसके साथ नशे की हालत में रेप करता आ रहा है और छोटी बहनों के साथ भी छेड़छाड़ करता है. बताया जा रहा है कि बच्चियों ने उत्पीड़न की शिकायत मां से भी की, लेकिन साथ देने की बजाय मां ने उल्टा बच्चियों के साथ मारपीट की थी.