*चेंकिग के दौरान तीन बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग, फायरिंग में नोहझील एसओ के पैर को छूते हुये निकली गोली*
मथुरा जनपद में गुरुवार की सुबह यमुना एक्सप्रेस पर चेकिंग के दौरान नौहझील पुलिस ने बाइक सवार तीन बदमाशों को मुठभेड़ के बाद दबोच कर जेल भेज दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार नोहझील पुलिस के द्वारा यमुना एक्सप्रेस वे पर वाहन चेकिंग की जा रही थी।तभी उसी दौरान आगरा से नोएडा की तरफ जा रहे स्प्लेंडर प्लस पर तीन युवक पुलिस को देख कर हड़बड़ा आ गए और पुलिस को देखकर पुलिस पर फायर कर दिया।बदमाशों ने बाइक को तेज गति से भगाने का प्रयास किया मगर पुलिस ने पीछा किया तो हड़बड़ाहट में बाइक गिर गई।जिसके चलते तीनों युवक सड़क पर गिर गए।पीछा कर रही पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्त में लिया तलाशी के दौरान पुलिस ने एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस सहित नगदी बरामद की। बदमाशों ने अपने नाम फिरंगी उर्फ जितेंद्र पुत्र देवराज सिंह रामजीत पुत्र सुखपाल सिंह निवासी संग्रामपुर थाना खैर वाह अमित जाट पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी गढ़ी सामंत नोहझील बताया गया।तीनो बदमाशो पर कई थानों में मुकदमा पंजीकृत है।वही थाना प्रभारी नोहझील लोकेश भाटी ने बताया कि कुछ दिनों से एक्सप्रेस वे लूटपाट को घटना ज्यादा बढ़ गई थी।जिसके चलते एक्सप्रेस वे वाहनों की चेंकिग चलाई जा रही थी।तभी मुखविर की मिली की तीन बाइक सवार थाना क्षेत्र में होकर निकल रहे है।तभी पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो।उन तीन बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी जिसमे एसओ लोकेश भाटी के पैर को छूती हुई निकली