अपराधदुनिया

दिल्ली हिंसा को लेकर बागपत के खाप चौधरी, RLD के पूर्व MLA सहित 9 को नोटिस

आरएलडी के पूर्व विधायक वीरपाल राठी और खाप थाम्बा के चौधरी बृजपाल सिंह को दिल्ली पुलिस का नोटिस मिला है. नोटिस मिलने के बाद चौधरी बृजपाल सिंह और आरएलडी नेताओं में रोष व्याप्त है. खाप चौधरी ने दोबारा फिर से पुलिस कार्रवाई के खिलाफ पंचायत करने की बात कही है.

दिल्ली हिंसा: बागपत में आरएलडी के पूर्व विधायक वीरपाल राठी और खाप थाम्बा के चौधरी बृजपाल सिंह को दिल्ली पुलिस का नोटिस मिला है
26 जनवरी को दिल्ली में हुई हिंसा (Delhi Violence) को लेकर पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है. दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश में बागपत (Baghpat News) के 2 किसान नेताओं सहित 9 लोगों को नामजद करते हुए नोटिस भेजा है. आरएलडी के पूर्व विधायक वीरपाल राठी और खाप थाम्बा के चौधरी बृजपाल सिंह को दिल्ली पुलिस का नोटिस मिला है. नोटिस मिलने के बाद चौधरी बृजपाल सिंह और आरएलडी नेताओं में रोष व्याप्त है. खाप चौधरी ने दोबारा फिर से पुलिस कार्रवाई के खिलाफ पंचायत करने की बात कही है. साथ ही उन्होंने खुद को निर्दोष भी बताया है.

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

खाप चौधरी का कहना है कि वह दिल्ली ट्रैक्टर परेड में शामिल भी नहीं हुए थे लेकिन दिल्ली पुलिस ने उनको नोटिस भेज दिया है, जिसमें सभी को दिल्ली पहुंचकर हिंसा मामले को लेकर बयान दर्ज कराने की बात लिखी हुई है.

बुलाएंगे किसानों की पंचायत
दरअसल बागपत से भी कृषि कानून को लेकर भारी संख्या में लोग ट्रैक्टर परेड में शामिल हुए थे. उसी कारण दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर अब दिल्ली पुलिस ने बागपत के लोगों को भी नोटिस भेजना शुरू कर दिया है. हिंसा में नामजद करते हुए दिल्ली पुलिस ने पूर्व विधायक वीरपाल राठी और खाप चौधरी बृजपाल सिंह सहित 9 लोगों को नोटिस भेजा है. पुलिस ने तमाम लोगों से दिल्ली पहुंच कर अपने बयान दर्ज कराने की बात लिखी है. नोटिस मिलने के बाद किसान नेता और खाप चौधरी एक बार फिर अपने खिलाफ हुई कार्रवाई से खफा हैं और किसानों की पंचायत बुलाने की बात कर रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि बागपत में भी खाप चौधरियों के नेतृत्व में 50 दिन से ज्यादा तक धरना प्रदर्शन चला था. जिसके बाद किसान 26 जनवरी को दिल्ली परेड में भी शामिल हुए थे. उसी को लेकर दिल्ली पुलिस ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है.

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

Related Articles

Back to top button
Close
Close