
मथुरा। जनपद के स्वास्थ्य विभाग में तैनात डिप्टी सी एम ओ डॉ.मुनेन्द्र सिंह के उपचार में भारी लापरवाही बरती गई है। उनकी मृत्यु के बाद कोराना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है।
बीते शनिवार को गुडगांव के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान डॉ मुनेंद्र सिंह का निधन हो गया था। बताया जाता है भरतपुर निवासी 46 वर्षीय चिकित्सक डॉ. मुनेन्द्र सिंह की तबीयत कई दिनों से खराब चल रही थी परन्तु उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया खुद ही वह अपना इलाज करते रहे। गुरुवार को जब उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो उन्हें आनन फानन में उपचार के लिए गुडगांव ले गये। जहां उपचाार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। जब वे जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे तब उनका कोराना टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया जिसकी रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई।
इस संबंध में कोरोना नोडल प्रभारी डॉ. भूदेव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉक्टर मुनेंद्र सिंह की मरणोपरांत रिपोर्ट कोरोना
पॉजिटिव आई है। उनके दाह संस्कार में भाग लेने वालो के होश फाख्ता हो गए है।