86 जवान शहीद, बदले में हमने 221 आतंकी मार गिराए, पाकिस्तानी हर गुस्ताखी का भारत ने दिया जवाब
पिछले साल पाकिस्तान ने 5 हजार से अधिक बार जम्मू-कश्मीर में सीजफायर का उल्लंघन किया. वहीं उस घटना में 22 नागरिकों ने अपनी जान गंवाई. 24 जवान शहीद हुए. गृह मंत्रालय ने संसद में जम्मू-कश्मीर में पिछले तीन वर्षों के दौरान हुए संघर्ष विराम उल्लंघन, आतंकवादी हमलों के बारे में रिपोर्ट सौंपी. जिसमें बताया गया कि उस घटना में कितने लोग मारे गये, कितने जवान शहीद हुए और कितने आतंकवादी मारे गये.
गृह मंत्रालय ने बताया, पिछले साल 2020 में 5133 बार पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया. जिसमें 22 नागरिकों की मौत हुई और 71 घायल हुए. जबकि 24 जवान शहीद हुए और 126 जवान घायल हुए.
वहीं गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार 2019 में पाकिस्तान ने 3479 बार और 2018 में 2140 बार सीजफायर का उल्लंघन किया. 2018 में 30 नागरिकों की मौत हो गयी थी और 143 लोग घायल हुए थे. जबकि 2018 में 29 जवानों की मौत हुई और 116 जवान घायल हुए. 2019 में 18 नागरिकों की मौत हुई और 127 लोग घायल. जबकि 19 जवानों शहीद हुए और 122 घायल हुए.
2020 में आतंकी हमले में हुई भारी कमी
2020 में आतंकी हमले में बड़ी कमी आयी है. 2020 में 244 आतंकी घटना हुई. जिसमें 62 जवान शहीद हुए और 106 जवान घायल हुए. आतंकी हमले में 37 नागरिकों की मौत भी हुई और 112 घायल हुए. जबकि भारतीय जवानों ने 221 आतंकवादियों को मार गिराया.