अप्राकृतिक सम्बन्ध बनाने की पति की जिद से परेशान पत्नी ने शादी के डेढ़ साल में ही लिया तलाक, क्रूरता की इन्तहां ने नर्क बना दिया था जीवन
एक युवती ने अपनी शादी के डेढ़ साल के भीतर अपने पति से तलाक ले लिया है। युवती का आरोप था कि पति उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाता है जोकि उसे पसंद नहीं। लेकिन पति वैवाहिक संबंधों को हवाला देकर ऐसा करने पर मजबूर करता है। अदालत ने युवती की अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के आधार पर दाखिल तलाक याचिका को मंजूर कर लिया है।
रोहिणी अदालत ने इस मामले में युवती की तलाक याचिका को स्वीकार करते हुए कहा कि पति-पत्नी के बीच संबंध आपसी सहमति से होते हैं। इसमें किसी भी पक्ष द्वारा जबरदस्ती करना उचित नहीं है। उस पर अप्राकृतिक यौन संबंध सीधेतौर पर क्रूरता की श्रेणी में आता है। अदालत ने कहा कि पत्नी को इस तरह शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता। अदालत ने इस मामले में पुलिस की उस रिपोर्ट पर भी गौर किया जिसमें पीड़िता ने आपबीती बताते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने पीड़िता की चिकित्सा जांच कराई, तो शिकायतकर्ता के साथ जबरदस्ती किए जाने की पुष्टि संबंधित चिकित्सा रिपोर्ट में की गई।
शादी के बाद डेढ़ साल में हुआ तलाक
इस दंपति की शादी डेढ़ साल पहले हुई थी। पीड़िता लगातार अपने परिवार से आरोपी के अजीबो-गरीब व्यवहार की शिकायत कर रही थी। उसने कई बार अपने परिवार को बताया था कि आरोपी अलग-अलग तरह की फरमाइश करता है जोकि बेहद खराब होती हैं। एक दिन पीड़िता ने अपने परिवार को रात को फोन कर आरोपी की हरकत के बारे में बताया। परिवार मौके पर पहुंचा और पीड़िता की चिकित्सा जांच कराई तो आरोपी के कृत्य का खुलासा हुआ। इस बाबत मुकदमा दर्ज करा दिया गया।
आरोपी के परिवार ने समझौते की पेशकश की, पीड़िता ने मांगा तलाक
इस मामले में आरोपी के परिवार ने पीड़िता के परिवार से संपर्क कर माफी मांगते हुए समझौते करने की गुहार लगाई। वहीं, पीड़िता ने आरोपी से तलाक के लिए अदालत का दरवाजा खटखटा दिया। पीड़िता का कहना था कि उसे पति के गंदे व्यवहार के अलावा ससुराल पक्ष से कोई शिकायत या दिक्कत नहीं है। अदालत ने इस मामले में पीड़िता के द्वारा पेश साक्ष्याें के आधार पर उसकी तलाक याचिका को मंजूर कर लिया है।