देश

आंसुओ में आक्रोश:- टिकेगा टिकैत या कुचल दिया जाएगा किसान आंदोलन? आज का दिन होगा अहम

मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन के प्रमुख नरेश टिकैत के आह्वान पर पंचायत बुलाई गई. महापंचायत के दो घंटे बाद फिर इमरजेंसी पंचायत बुलाई गई. इस दौरान नरेश टिकैत ने बड़ा बयान देते हुये कहा कि कल मुजफ्फरनगर में जीआईसी मैदान में महापंचायत होगी. इसमें सभी किसानों को 11 बजे तक पहुंचने के लिये कहा गया है. कल स्थिति बिगड़े या चाहे कुछ हो किसानों का कोई मतलब नहीं.

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

गाजीपुर बॉर्डर पर प्रशासन की तानाशाही पर किसान नाराज हैं. हजारों की संख्या में भाकियू कार्यकर्ता सिसौली पहुंचे हैं।

 

किसानों में नाराजगी

किसानों के होल्ड वाले गांवों में इकट्ठा होने का अनाउंसमेंट किया गया है. राकेश टिकैत की आंखों में आंसू देख कर किसान गुस्से में हैं. सरकार व प्रशासन से आर-पार की लड़ाई पर पंचायत बुलाई गई है. सैकड़ों किसान रात में गाजीपुर बॉर्डर कूच कर सकते हैं. किसान नेताओं के साथ भाकियू के पदाधिकारी पंचायत में पहुंचे. पश्चिमी यूपी से गाजीपुर बॉर्डर भारी भीड़ पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. सिसौली किसान भवन पर भाकियू व किसानों की भारी भीड़ है.

राकेश टिकैत ने कहा, आंदोलन जारी रहेगा

गौरतलब है कि, भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि गोली चलनी होगी तो यहीं चलेगी, आंदोलन जारी रहेगा. इस बीच गाजीपुर बॉर्डर पर जबरदस्त हलचल है.

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

Related Articles

Back to top button
Close
Close