दुनियाब्रेकिंग न्यूज़राजनीतीव्यापार
सिन्घू बोर्डर पर बबाल, एसएचओ अलीपुर को तलवार से किया घायल,हालात अभी भी तनाव पूर्ण
दिल्ली के सिन्घू बोर्डर पर शुक्रवार को आन्दोलन कर रहे किसान ओर स्थानीय लोगो के बीच जमकर मारपीट हुई है। मीडीया रिर्पोटों के अनुसार दोनो गुटों मे जारी संघर्ष ओर पत्थरबाजी के दौरान पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया ओर प्रदर्षनकारीयों को रोकने की कोशिश की। इस बबाल के बीच कई लोगो व पुलिस कर्मीयों के घायल होने की खबर आ रही है। एसएचओ अलीपुर पर एक प्रदर्शनकारी ने तलवार से हमला भी कर दिया। पुलिस ने हमला करने वाले व्यक्ती को हिरासत मे ले लिया है। हालात अभी भी तनाव पूर्ण बने हुए है।