मथुरा: मॉर्निंग वॉक पर गए दो बच्चे हुए लापता, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, तलाश में जुटी पुलिस
मथुरा जनपद के थाना नौहझील क्षेत्र के गांव गढ़ी कौलाहर में शुक्रवार सुबह घर से मॉर्निंग वॉक के लिए गए दो बच्चे लापता हो गए। परिवार परेशान है। पुलिस को इसकी सूचना दी गई है। पुलिस बच्चों की तलाश में जुटी है।
सातवीं कक्षा में पढ़ने वाला शांतनु (11) आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली दिशा (13) शुक्रवार सुबह से लापता हैं। परिजनों ने दोनों की काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। अनहोनी की आशंका को देखते हुए पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने दोनों बच्चों की तलाश शुरू कर दी है। चौकी प्रभारी कौलाहर अरुण तेवतिया ने बताया कि बाबा कन्हैया महाविद्यालय के प्रबंधक हरीओम शर्मा और उनके भाई उदयभान ने अपने दोनों बच्चों के लापता होने की पुलिस को शिकायत दी है। जिसके बाद बच्चों की तलाश की जा रही है। जल्द ही बच्चों को बरामद कर परिजनों को सकुशल सौंप दिया जाएगा।
परिजनों का बुरा हाल
अपने ही कॉलेज के सामने से दो बच्चे गुम होने पर घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है। बच्चों के गुम होने पर घर में खाना तक नहीं बना है। रोते हुए दोनों ही बच्चों की माताओं अवधेश और राखी ने बताया सुबह चार बजे दोनों बच्चे दौड़ लगाने के लिए निकले थे। छह बजे तक जब बच्चे घर नहीं लौटे तो उन्होंने इसकी सूचना पति को दी। इसके बाद दोनों बच्चों के परिजन सुबह से बच्चों को ढूंढते रहे लेकिन बच्चों को कुछ पता नहीं चला जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।